सूर्या फाउंडेशन की ओर से पानीटंकी व आसपास की एसएसबी सीमा चौकियों पर  रक्षाबंधन पर्व मनाया

live aap news : खोरीबाड़ी। सूर्या फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को भारत नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी व आसपास की एसएसबी सीमा चौकियों पर जवानों के रक्षा सूत्र बांधकर उनके साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख भीखपुरी गोस्वामी ने कहा कि वर्दीधारी के लिए हर क्षण रक्षा करने के लिए ही होता है। वर्दी धारण करने के साथ सब रक्षा का संकल्प लेते हैं । एसएसबी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत- नेपाल, भारत- भूटान सीमा के साथ नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र तथा देश में अशांत माहौल होने पर एसएसबी देश रक्षा के लिए तत्पर रहती है। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य स्वावलंबन आदि का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में रहने के कारण हमारा दायित्व अधिक बढ़ जाता है हम सभी भारत माता की संतान है इस नाते आपस में रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प लेते हैं कि भारत मां का मान बढ़ाएंगे साथ ही वृक्षारोपण अभियान के तहत इस रक्षाबंधन के अवसर पर देशभर के 18 राज्यों में सूर्या फाउंडेशन द्वारा लंबी आयु के पीपल तथा वट वृक्ष लगाकर सुख समृद्धि की कामना की जाती है। एसएसबी के अधिकारियों की तरफ से रक्षा सूत्र बांधने वाली सभी बहनों को अपनी ओर से तिरंगा भेंट किया गया। कार्यक्रम में बबीता छेत्री, असिस्टेंट कमांडेंट हर्ष सिन्हा, निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, उप निरीक्षक जगबीर सिंह नेगी, उप निरीक्षक दीपेन गोगोई, सूर्या फाउंडेशन के सोबिंद बर्मन, बबीता चौहान, रोहित राय, निरंजन गोस्वामी सहित सीमा चौकियों के जवान उपस्थित रहे।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें