Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

सूर्या फाउंडेशन की ओर से बतासी शारदा शिशु तीर्थ में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। सूर्या फाउंडेशन एक समाजिक संस्था है जो पुरे देश भर में ग्राम विकास के लिए विभिन्न प्रकार के आयाम चलाती है, जिससे ग्राम का विकास हो, तथा समय – समय पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से जन जागरण का कार्यक्रम करते है जैसे वृक्षारोपण, नशामुक्ति रैली, स्वछता रैली, बुजुर्गो का सम्मान करना इत्यादि। उपर्युक्त आशय की जानकारी देते हुए सोबिंदो बर्मन ने बताया बतासी शारदा शिशु तीर्थ में 25 मार्च से 26 मार्च 2023 तक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सूर्या फाउंडेशन के 44 शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में विभिन्न विषय के बारे में सिखाया गया। घर के कबाड़ से जुगाड़ यानि उपयोगी वस्तुएँ बनाना, मिट्टी के खिलौने बनाना, विज्ञान के प्रयोग से लाभ, मेप रीडिंग के बारे में ज्ञान, आने वाले 10 अप्रैल से पुरे मई महीना 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व शिविर का आयोजन हम आपने गाँव में करने वाले है। मद्देनजर उसकी योजना बनाई गई तथा उस शिविर में बच्चों को इसके बारे में बताया जाएगा। जिससे गाँव के लोग भी कई उपयोगी वस्तु बना कर उपयोग कर पायेंगे। इस शिविर में मुख्य अतिथि लोकनाथ मंदिर बतासी के मुख्य पुजारी महंत गीता गणेश जी, शारदा शिशु तीर्थ विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय विमल दा, उदय दा, सूर्या फाउंडेशन के मणिपुर असम के प्रमुख गोपाल जी, दार्जीलिंग के प्रमुख बिनोद कुमार महतो तथा कर्यक्रम के संचालन कर्ता सोबिंदो बर्मन, मिलन शर्मा, कमल दहाल का मार्गदर्शन मिला।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement