Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

सूर्या फाउंडेशन तथा वन विभाग कर्सियांग रेंज के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण तथा वितरण का कार्यक्रम

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी । सूर्या फाउंडेशन तथा वन विभाग कर्सियांग रेंज अन्तर्गत टुकुरिया झाड़ के संयुक्त तत्वाधान में मैनागुडी में वृक्षारोपण तथा वितरण का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर फांसीदेवा विधानसभा विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा कि भारत की परंपरा प्रकृति पूजन का रहा है । प्रकृति का संरक्षण करना हमारा स्वभाव है वर्तमान में कोरोना महामारी के समय देश भर में ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई परंतु ग्रामीण क्षेत्र की तरफ हम ध्यान करते हैं तो वह इस प्रकार के दिक्कतें कम हुई। उसका कारण है ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की मात्रा का लेवल अधिक होना । वृक्ष ऑक्सीजन के साथ साथ हमारे लिए आर्थिक स्वावलंबन का भी आधार है वृक्षों से फल इसकी पत्तियां जानवरों के लिए तथा इमारती लकड़ी बेच कर भी अपनी आर्थिक आय बढ़ाई जा सकती है । सूर्या फाउंडेशन इस दिशा में काम कर रहा है यह अनुकरणीय है हम सबको मिलकर आगे बढ़ना चाहिए । टुकुरिया झाड़ वन विभाग के बीट अधिकारी रोशन प्रधान ने कहा कि हम वृक्ष लगाने के साथ-साथ ग्राम वासियों का सहयोग लेकर उनको भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हैं । साथ ही वृक्षों के संरक्षण के लिए भी हम प्रयास करते हैं । हम सबको मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का जनजाति परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया । कार्यक्रम में गणेश देवनाथ, नरेंद्र मुर्मू, गोपाल सिंह, सोविंद बर्मन, सुरेश हेम्ब्रम, तरुण सिंह सहित आसपास के गांव के अनेक बंधुओं की सहभागिता रही।- -अमर नायक

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement