खोरीबाड़ी। 16 दिसंबर 1971 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर विजय श्री प्राप्त करने के उपलक्ष्य में आज सूर्या फाउंडेशन की ओर से पानीटंकी एसएसबी केम्प में विजय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सूर्या फाउंडेशन के द्वारा एसएसबी सुरक्षाकर्मियो को खादा पहनाकर तथा तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख भीखपुरी गोस्वामी ने कहा की सूर्या फाउंडेशन देशभर में ग्राम विकास तथा राष्ट्र जागरण का कार्य करती है इस गौरवशाली क्षण पर हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भी हमारे भारतीय सैनिक का मनोबल बढ़ाएं। इसी कड़ी में आज सूर्या संस्कार केंद्र के बहनों के द्वारा सैनिकों को खादा पहनकर तथा तिलक लगाकर सम्मान कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र प्रमुख भीखपुरी गोस्वामी, सोबिंद बर्मन, मिलन शर्मा, विनोद क्षेत्री, अजय रॉय, सचिन शर्मा सहित अनेक युवाओं की सहभागिता रही।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें