खोरीबाड़ी। पश्चिम बंगाल सरकार की पहल पर सोमवार से कोविड नियमों का पालन करते हुए खोरीबाड़ी प्रखंड के स्कूलों में पाड़ाय शिक्षालय शुरू हुआ । इसके तहत कक्षा प्रीप्राईमरी से कक्षा 7तक के विद्यार्थियों को उनके मुहल्ला में जाकर शिक्षा दान करने का कार्य शुरू हो गया । सोमवार को प्रथम दिन खोरीबाड़ी प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति लगभग शत प्रतिशत देखी गई। वहीं अध्ययन कार्य शुरू होने से छात्रों में भी काफी खुशी का माहौल था। दो साल बाद छात्रों को विद्यालय आने का मौका मिला। छात्रों को मध्यान्ह भोजन भी प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों, शिशु शिक्षा केन्द्र एवं जूनियर हाईस्कूल के साथ हाई स्कूल में एक साथ शुरू किया गया है। जहां छात्रों की संख्या ज्यादा है वहां शिक्षकों और छात्रों को अलग अलग ग्रुपों में बांटा गया है। ताकि भीडभाड़ से बचा जा सके।