live aap news : खोरीबाड़ी। सिलीगुड़ी प्राथमिक विद्यालय संसद के सहयोग से सोमवार से दुआरे भर्ती कर्मसुची का शुरुआत खोरीबाड़ी प्रखंड के चक्करमाड़ी में किया गया । जो की 31 दिसंबर तक चलेगा । जानकारी देते हुए रामजनम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्रभारी अंबुज कुमार राय ने बताया सोमवार से खोरीबाड़ी सर्किल के रामजनम प्राथमिक विद्यालय का कैंप चक्करमाड़ी में शिव मंदिर के पास लगाया गया। जिसमें प्रथम दिन लगभग 20 छात्र छात्राओं का नामांकन विभिन्न वर्गों में किया गया। इस मौके पर अभिभावकों में काफी खुशी देखी गई। अभिभावकों का कहना था कि समय के अभाव के कारण और दैनिक मजदूरी छूट जाने के कारण अभिभावक समय पर विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन नहीं करा पाते थे। लोगों ने प्राथमिक संसद के चेयरमैन दिलिप राय का आभार व्यक्त किया। वहीं रामजनम प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक विद्या सागर महतो ने बताया कि यह बहुत अच्छी पहल है सिलीगुड़ी प्राथमिक विद्यालय संसद की इसका फायदा यह है कि जो भी नया छात्र अपना नामांकन करा रहा है उसके पूरे परिवार से मिलने का भी यह एक मौका है। इस दौरान विद्यालय के सहायक शिक्षक विद्यासागर महतो, अकबर अली, मुंशी लाल सोरेन ,पिंकी देबी भगत ने घर घर जाकर सरकार की इस योजना का प्रचार प्रसार किया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें