नक्सलबाड़ी। स्कूलों को खोले जाने की मांग में नक्सलबाड़ी शिक्षा अनुरागी मंच ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा । विशेष जानकारी देते हुए शिक्षा अनुरागी मंच के सदस्य कौशिक आचार्यजी ने बताया शिक्षा प्रेमी परितोष चाक्लादार के नेतृत्व में शिक्षा अनुरागी मंच ने स्कूलों को खोले जाने की मांग की । इस दौरान नक्सलबाड़ी बस स्टैंड के पास विरोध प्रदर्शन किया गया । साथ ही मंच की ओर से स्कूलों को खोले जाने की मांग में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन भी सौंपा । उन्होने बताया स्कूल कॉलेज नहीं खोले जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है । इससे बच्चों की भविष्य बिगड़ने की अपार संभावना है । कोविड नियमों का पालन कर स्कूलों को खोलने की मांग की । कौशिक आचार्यजी ने कहा स्कूल कॉलेज नहीं खोला तो मंच वृहद आंदोलन करेगी । उल्लेखनीय है कोविड -19 के प्रकोप से करीब दो वर्षों से स्कूलों में पठन पाठन बाधित है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें