खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के उल्लाहजोत प्राथमिक विद्यालय के अभिभावकों में स्कूली पोशाक वितरण को लेकर आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। मंगलवार को सेल्फ़ हेल्प ग्रुप के द्वारा दिए जा रहे स्कूल ड्रेस की क्वालिटी व सिलाई ठीक नहीं होने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने ड्रेस लेने से इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है की प्रत्येक वर्ष स्कूल पोशाक के लिये धन राशि विद्यालय फंड सर्व शिक्षा मिशन के तरफ से विद्यालय मद में आती थी । लेकिन इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा विद्यालय पोशाक देने का कार्य सेल्फ हेल्प ग्रुप को दिया गया। अभिभावक नरेश सिंह ने बताया की दिये गये उल्लाहजोत प्राथमिक विद्यालय में सेल्फ़ हेल्प ग्रुप के द्वारा दी जा रही स्कूल डे्स की क्वालिटी बहुत ही घटिया किस्म की है। साथ ही सिलाई भी अच्छी तरह से नहीं किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि विद्यार्थियों को घटिया किस्म का वस्त्र वितरण किया जा रहा है। मद्देनजर अभिभावकों ने उक्त पोशाक लेने से इंकार कर दिया। वहीं अभिभावकों का कहना है की उल्लाहजोत प्राथमिक विद्यालय जैमिनी पुरस्कार प्राप्त विद्यालय की श्रेणी में आता है। स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओं के लिये स्कूल ड्रेस निम्न दर्जे का दिया जायेगा यह कल्पना से परे है। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी जीतेश सुब्बा ने बताया कि विद्यालय में 271 बच्चे नामांकित है। सेल्फ़ हेल्प ग्रुप के माध्यम से दिया जा रहा स्कूल ड्रेस अभिभावकों ने लेने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने बताया इसकी सूचना एसआई को दे दिया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें