खोरीबाड़ी । सशस्त्र सीमा बल 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा की ओर से भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी कदोमनीजोत समवाय क्षेत्र के गोरंगोजोत प्राइमरी स्कूल प्रांगण में सोमवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 30 दिवसीय 30 महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेल – कूद सामग्री वितरण, कृषि उपकरण का वितरण तथा निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एसएसबी उप महानिरीक्षक अमित कुमार के द्वारा किया गया । इस अवसर पर एसएसबी रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार ने कहा एसएसबी जनता के साथ जुड़ाव के अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है । हमारा ध्येय वाक्य सेवा सुरक्षा तथा बंधुत्व है । और इन सब की प्राप्ति आपस में मिलकर ही की जा सकती है । सीमा क्षेत्र के आसपास के बंधुओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है । क्षेत्र में चल रहे असामाजिक कार्यों का प्रत्यक्ष प्रभाव स्थानीय नागरिकों पर पड़ता है तथा नागरिकों को ही इसके बारे में व्यापक जानकारी रहती है हम सब मिलकर इस कार्य को रोक सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं । सेवा कार्यों के तहत भारत सरकार के सहयोग से मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा शिविर, यूथ डेवलपमेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन कर उन्हें मंच प्रदान करना तथा उनके गुणों में निखार लाना इसके साथ साथ स्किल डेवलपमेंट के दिशा में मोबाइल रिपेयर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, आदि कार्यक्रम आयोजित करते हैं तथा अभियान के तहत आस-पास के गांव में खेल सामग्री का वितरण किया जाता है । उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी । इस कार्यक्रम में सीमावर्ती स्कूलों के बीच खेल – कूद सामग्री का वितरण किया गया । साथ ही किसानों के बीच कृषि उपकरण भी वितरित किया गया । वहीं निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय जाँच कर दवाइयों का वितरण किया । पशु चिकित्सा शिविर में पालतू जानवरों की जाँच कर दवाइयों का वितरण किया । भारी संख्या में लोगों ने चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ उठाया । उन्होने सीमा पर तैनात एसएसबी को सहयोग करने का भी अपील किया । वहीं एसएसबी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में एसएसबी रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार, एसएसबी 41वीं वाहिनी सेकेंड इन कमांडेट ओ ओकेंद्र सिंह, सेक्टर रानीडांगा कमांडेट ( पशु चिकित्सक ) विक्टो साहा, मेडिकल असिस्टेंट कमांडेट चौरसिया, कदोमनीजोत केम्प कमांडर विकास हलदर, एमएस मैनेजमेंट डायरेक्टर विजय सोनाल, दीपक कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी, जवान व गणमान्य लोग मौजूद थे ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें