Live aap news: खोरीबाड़ी । सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन की चपेट में आने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है । उक्त रेलवे कर्मचारी का नाम संजय कामती उम्र करीब 40 वर्ष बताया गया है । जो रेलवे में ही ग्रुप डी के पद पर कार्यरत था । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे के आस-पास सिलीगुड़ी आलुआबाड़ी रेलखंड के अधिकारी रेलवे स्टेशन के सामने एक ग्रुप डी के पद पर कार्यरत संजय कामती नाम का रेलवे कर्मचारी सिलीगुड़ी-बालुरघाट एक्सप्रेस के चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई । मौत के सही कारणों का पता अब तक नही चल पाया है । रेलवे प्रशासन के द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात शव को पोटमोर्टेम हेतु भेज दिया गया । स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारी स्टेशन के विपरीत दिशा में सप्ताह में दो दिन रविवार एवं गुरुवार को बहुत बड़ी हाट लगती है, जिसके कारण हजारो लोगों का आवागमन रेलवे ट्रैक द्वारा ही होता है । मद्देनजर स्थानीय लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारी स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज एवं सीसीटीवी कैमरा की मांग हेतु रेलवे प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया था । लेकिन संबंधित रेलवे के अधिकारियों ने फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के दिशा में कोई पहल नहीं किया गया । साथ ही अधिकारी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था भी नहीं किया गया । यदि फुट ओवर ब्रिज होता तो शायद ऐसी घटना घटित नहीं होती । वहीं घटना से इलाके में शोक व्याप्त है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें