स्पेशल नाका पार्टी ने अलग अलग दो कार्यवाई में जब्त करते हुए आठ लोगों को भी हिरासत में लिया

खोरीबाड़ी। बिहार से अवैध रूप से लाए मवेशियों को एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत ई समवाय रामधनजोत तथा ए कंपनी कदोमनी जोत के स्पेशल नाका पार्टी ने अलग अलग दो कार्यवाई में जब्त करते हुए आठ लोगों को भी हिरासत में लिया है । पहले कार्यवाई में हिरासत में लिए आरोपियों का नाम मोहम्मद जाकिर (28 ), मोहम्मद आबिद (40), सिराज उद्दीन (42), मोहम्मद हमीरादुर रहमान (57), मोहम्मद सहदुल (54), मोहम्मद राजू (57) बताया गया । जबकि दूसरी कार्यवाई में हिरासत में लिए चालक पंकज राय तथा खलासी गणेश यादव बताया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरासत में लिए आरोपियों व जब्त मवेशियों को खोरीबाड़ी थाना के हवाले कर दिया । मिली जानकारी अनुसार एसएसबी रामधन जोत तथा कदोमनी जोत के स्पेशल नाका पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर बतासी के पास बिहार से आए एक वाहन को रोककर तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उक्त वाहन से 17 मवेशियों को बरामद किया गया । आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने के कारण बरामद हुए मवेशियों को जब्त कर लिया गया । साथ ही दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया । बताया गया की जब्त मवेशियों को अवैध रूप से वाहन में लादकर बिहार से लाई गई थी । जो की नक्सलबाड़ी ले जाने की योजना थी । इससे पहले ही एसएसबी जवानों द्वारा पकड़ लिया गया । वहीं दूसरी कार्यवाई में फूलबाड़ी टी स्टेट के पास मवेशियों को पैदल ले जाते देखा गया । आवश्यक कागजात नहीं दिखाए जाने पर 22 मवेशियों को भी जब्त कर लिया गया । इसके छः लोगों को हिरासत में लिया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात हिरासत में लिए व्यक्तियों के साथ जब्त मवेशियों को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया । खोरीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें