live aap news :मालदा चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल कम अवैध दुकानों का अतिक्रमण ज्यादा और तो और गंदगी का अंबार।बताते चलें कि सरकारी अस्पताल की दीवार को बिना इजाजत और अस्पताल प्रशासन के मना किए जाने के वाबजूद काटकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध ढंग से दुकानें,स्टार आदि का निर्माण कर लिया गया है।इतना ही नहीं अवैध ढंग से संचालित दुकानदारों ने स्वच्छता को नजरंदाज करते हुए गंदगी अस्पताल परिसर में फैली अवैध दुकानें गंदगी फैलाएं हुए हैं बल्कि जल निकासी नाले को कचरा से भर दिया गया परिणामस्वरूप नाली का पानी दुर्गंध पैदा कर रहा है। अपितु कोरोना काल में गंदगी के फैलने से कीड़े होने पर डेंगू, मलेरिया आदि भयानक रोग होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन सकते में आ गया और अंत में जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध दुकानों को अस्पताल परिसर से बेदखल कर दिया गया। आज मालदा के चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के परिसर से सभी अवैध दुकानों को हटाया गया। वहीं दुकानें खाली होने से छोटे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुलने के बाद से ही अस्पताल परिसर और फुटपाथ में कुकुरमुत्ते की तरह दुकानें सज गई। व्यवसायियों का एक वर्ग अस्पताल के सामने सरकारी दीवार काट कर अस्थाई मकान बना कर धंधा कर बैठे हैं। इससे अस्पताल का स्वस्थ वातावरण बाधित हो रहा है। बचे हुए खाने से लेकर कूड़ेदान तक अस्पताल के सामने ढेर सारा कूड़ा पड़ा नजर आता है। हाल ही में दो दिन पहले मालदा जिलाधिकारी ने अस्पताल का दौरा कर चिंता व्यक्त की थी।तभी जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सात दिन के भीतर अस्थाई दुकान व अतिक्रमण को अस्पताल परिसर से हटाने का निर्देश दिया। छोटे व्यापारियों ने आज सुबह से स्वत: अपनी दुकानों को हटा दिया। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि यह दुकान उनकी आमदनी का जरिया है। अगर ये दुकान नहीं करेंगे तो बिना खाएं भूख स मर जाएंगे।
हालांकि, चांचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के कुमारेश घोष ने बताया कि जिला प्रशासन ने अस्पताल का दौरा कर अनुमंडल पदाधिकारी को अस्पताल से अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है।आज छोटे व्यापारी निर्देशानुसार अपनी दुकानें हटा रहे हैं। अस्पताल परिसर को हर समय साफ सुथरा रखने का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें