स्वच्छता ही सेवा-2024″ के तहत कार्यक्रम का आयोजन

news bazar24: खोरीबाड़ी, सुनीता। “स्वच्छता ही सेवा-2024” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वर्ण जीत शर्मा कमान्डेंट 19वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन पर “बी” समवाय कद्दूभिट्टा के द्वारा जगदीश भट्ट सहायक कमांडेंट की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्राम पंचायत बंदरझूला के जियापोखर ग्राम मे स्थानीय लोगों को स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से जागरूक किया और बताया कि सबसे पहले अपने मन को, तन को ,वस्त्र को ,घर को, गांव को गलियों को तथा शहर को स्वस्थ रखना ही हमारा परम कर्तव्य है तभी हमारा देश साफ सुथरा रहेगा जिससे हमारा स्वास्थ्य वातावरण स्वच्छ रहेंगे। वर्ष में 100 घंटा या सप्ताह में 2 घंटा स्वच्छता अभियान चलाया जाए। तत्पश्चात जियापोखर के बाजार की सफाई करवाई गई तथा एक रैली का भी आयोजन किया गया। इस सफाई अभियान तथा रैली में “बी” समवाय कद्दूभिता के 40 कार्मिक , प्रखंड विकाश पदाधिकारी ठाकुरगंज , वीआरओ, मुखिया बंदरझूला , 18 वार्डों के वार्ड मेंबर तथा लगभग 200 से ज्यादा स्थानीय जनता ने इस कार्यक्रम में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें