खोरीबाड़ी। सूर्या फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है। जो पूरे देश भर में गांव विकास के उद्धेश्य से आदर्श ग्राम योजना और भारत यूथ क्लब के माध्यम से स्वस्थ, शिक्षा, स्वावलम्बन, संस्कार तथा समरसता के लिए कार्य करती है। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दार्जिलिंग जिले के फाँसीदेवा क्षेत्र अन्तर्गत गन्डोगोल जोत, वारिसजोत में किया गया । प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कब्बडी, सूर्यनमस्कार, 100मीटर, 500मीटर और 1किमी की दौड़ और भी स्थानीय प्रतियोगिता होगी । शनिवार को शुरुआत में गन्डोगोल जोत में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें 5 टीम हिस्सा ले रही है । आज उद्घाटन मैच आदर्शजोत ए तथा गन्डोगोलजोत B के बीच खेला गया । गन्डोगोल जोत विजयी रहा । 31 दिसंबर को गन्डोगोलजोत में प्रतियोगिताओं का समापन होगा। जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन के डिप्टी इंचार्ज विनोद कुमार, फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र प्रमुख सोबिन्द बर्मन, प्रशांत चक्रवर्ती ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें