खोरीबाड़ी। एसएसबी 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु वाहिनी के न्यू लोकेशन में वाहिनी कमांडेंट मितुल कुमार के निर्देशन में भारी मात्रा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीपीएस राठौर द्वितीय कमान अधिकारी, योगेश कुमार सैनी उप-कमांडेंट, राजु यादव उप-कमांडेंट, सुखवीर सिंह सहायक कमांडेंट एवं वाहिनी के अन्य कार्मिक मौजूद थे एवं सभी उपस्थित बल कर्मियों ने भी पौधे लगाये। वाहिनी कमांडेंट ने उपस्थित सभी बल कार्मिको को पर्यावरण के संक्षरण हेतु स्थानीय जनता को भी प्रेरित करने के लिए उन्होंने बताया कि हम सभी का सम्पूर्ण जीवन ही प्रकृति पर निर्भर है ये हमें केवल शुद्ध हवा ही नहीं अपितु घर के आसपास पौधा रोपण करने से गर्मी, भू-क्षरण, धुल आदि कि समस्या से बच सकते है। प्लास्टिक न ही उपयोग करे न ही इसे यत्र-तत्र फेंके ये हमारे पर्यावरण को दूषित करता है एवं मिट्टी कि उर्वरा शक्ति भी कम हो जाती है।