खोरीबाड़ी, सुनीता । खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी सहित सीमावर्ती इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को नमाज अदा किया और ईद की मुबारकबाद दी। नक्सलबाड़ी के रथखोला ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा कर और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। नक्सलबाड़ी रथखोला ईदगाह कमिटी के मजीबुर रहमान ने बताया ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनते हैं और सभी लोग एक दूसरे के घर जाते हैं। मिठाइयां और तोहफे बांटते हैं। सभी बड़े इस दिन अपने छोटों को तोहफे के रूप में ईदी देते हैं। ईद के अवसर पर सभी मुस्लिम लोगों के घरों में शाही पकवान बनाए जाते हैं। खोरीबाड़ी में भी ईद हर्षोल्लास, भाईचारे, शांति व सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान उन्होंने अल्लाहताला से देश में अमन-चैन और तरक्की की दुआएं मांगी।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें