हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष में सीमा चौकी बाज़ारूचाट में नागरिक कल्याण कार्यक्रम

live aap news : खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर एवं हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष में सीमा चौकी बाज़ारूचाट में नागरिक कल्याण कार्यक्रम, मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन देश भक्ति गीत के साथ किया गया । उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी के कर कमलों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 41वीं वाहिनी के अधिकारी डॉक्टर मंजीत भाटिया कमांडेंट (चिकित्सा), डॉक्टर विक्टो साहा कमांडेंट (भेटनरी) क्षेत्रक मुख्यालय एसएसबी रानीडंगा, श्री अरुण वियाला उप कमांडन्ट और श्री त्रिभुवन प्रसाद उप कमांडन्ट 41वीं वाहिनी एवं स्थानीय स्कूल के शिक्षक, ग्राम मुखिया तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम में कृषि यंत्र, अनाज/सब्जी के बीज, कीटनाशक छिड़काव मशीन तथा भारतीय तिरंगे का व्यापक रूप से मुख्य अथिति श्री अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी के द्वारा वितरण किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों, स्कूल के बच्चों, महिलाओं ने भाग लिया और लाभान्वित हुए । मुख्य अथिति श्री अमित कुमार महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय एसएसबी सिलीगुड़ी ने अपने सम्बोधन में लोगों को देश के आजादी के 75वाँ गौरवशाली वर्षगांठ की शुभकामनाए दी, साथ ही देश के यशस्वी इतिहास व आजादी के बारे में लोगों को बताया व सभी से अपील की, कि सभी लोग अपने देश के एकता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु समर्पण की भावना से कार्य करें ताकि हमारा देश आने वाले समय में विकास के लंबे शिखर तक पहुंचकर विश्वगुरु के रूप में परिलक्षित हो और यह तभी संभव हो पाएगा जब हम एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे । महानिरीक्षक ने लोगों को तिरंगा भेंट कर अपील की कि भारतीय तिरंगे को अपने -अपने घरों में पूरे सम्मान एवं गौरव के साथ फहराए ताकि भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाया जा सके । इसके साथ ही मेडिकल एवं पशु चिकित्सा शिविर में लोगों तथा बीमार पशुओं का इलाज किया गया व जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक औषधियों का वितरण किया गया । अंत में राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें