हाथीघीसा के सबदेल्लाजोत इलाके में जंगली हाथियों ने तांडव मचाते हुए दुकान व घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया

live aap news : खोरीबाड़ी । देर रात नक्सलबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत हाथीघीसा के सबदेल्लाजोत इलाके में जंगली हाथियों ने तांडव मचाते हुए दुकान व घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना से इलाके में भय का माहौल है । स्थानीय लोगों द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। किसान क्षेत्री ने बताया करीब तीन जंगली हाथियों ने उसके घर में घुस आया और तांडव मचाते हुए घर व दुकान को तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान घर के सभी लोग बाहर सुरक्षित निकल गए । इसके बाद इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी गयी । इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा अथक प्रयास के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेरा गया। लेकिन घर व दुकान को नुकसान पहुंचा है। जिससे हजारों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने संबंधित पदाधिकारियों से उचित कदम उठाते हुए मदद की मांग की है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया आए दिन हाथी के दस्तक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ रहता है। वहीं इस संबंध में बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार पीड़ितों द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए फॉर्म भरने की प्रकिया करने के बाद सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें