नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत हाथीघीस्सा मंगलसिंह जोत इलाके में शनिवार रात करीब एक बजे जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गयी। मृत व्यक्ति का नाम नकुल सिंह (35 ) बताया गया । मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात जंगली एक हाथी तांडव मचाते हुए खेतों में लगी धान की फसल को खाते हुए क्षति पहुंचा रहा था । मद्देनजर खेत में लगी धान की फसल को बचाने के लिए किसान नकुल सिंह हाथी को भगाने गए थे। उसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिस वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद किया । थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया । वहीं घटना से इलाके में शोक की लहर है । साथ ही हाथियों द्वारा किए जा रहे क्षति से बचाने के लिए लोगों ने स्थाई समाधान करने की मांग की है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें