हिरणपुर। कामलघाटी गांव अब्बास अंसारी घर के समीप ड्रेन नाली जल निकासी के लिए बना हाल में ही जीर्णोधार किया गया है। ड्रेन नाली को साफ़ सफाई किया है लेकिन अब तक कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं पहुंचे। लोगों का कहना है कि प्रशासन को हादसे का इंतजार है। ड्रेन बना हुआ कई साल हो गया है लेकिन नाली ढाका नही है। आपको बता दें की नाले से हजारों घरों का गंदा पानी बहता है। अब्बास अंसारी घर के पास से ड्रेन सड़क पार कर जमाई टोला तक लोगो का आवागमन रहता है। आए दिन हजारों लोग इस रास्ते से आते- जाते है। नाले की स्थिति गंभीर है कभी भी बड़ा दुर्घटना घट सकती है। विभाग को जल्द नाले की ड्रेन पर ढक्कन आदि से ढकने का आदेश जारी करना चाहिए ताकि कोई घटना न घटे। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों में इंतियाज अंसारी, अमीरूल अंसारी,जमीरूल अंसारी, मनताज अंसारी आदि मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें