खोरीबाड़ी। रविवार को सीमावर्ती गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में गलगलिया थाना प्रांगण में होली एवं शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में होलिका दहन, होली एवं शब-ए- बारात को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु संकल्प लिया गया । बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने कहा कि गलगलिया थाना क्षेत्र में दोनों समुदायों के लोगों द्वारा हमेशा से ही सभी पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण एवं प्रेम भाव से मनाया जाता है औऱ इस बार भी हर वर्ष की भाँति होली एवं शब-ए- बारात को सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाया जाएगा । फिर भी गलगलिया थानाध्यक्ष ने मौजूद सभी लोगों से सजग एवं सतर्क रहने की अपील की तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही । वहीं अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गलगलिया पुलिस 24 घंटा तत्पर है। गलगलिया थाना क्षेत्र के आसपास असामाजिक तत्व नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस टीम लगातार गश्त करेगी। विभिन्न चौक-चौराहों पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। बैठक में गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, एएसआई सुदर्शन सिंह, पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय, भातगांव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह, बेसरवाटी पंचायत मुखिया अनुपमा ठाकुर, कुकुरबाघी पंचायत मुखिया भगत पहान, पथरिया पंचायत मुखिया अजय सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज गिरी, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ, उप मुखिया महावीर राय, वार्ड सदस्य रामबाबु गुप्ता, मोहम्मद जाबीर, जय झा, मोहम्मद जलील, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें