ग़लगलिया थाना के नेतृत्व में एएसआई का भावभीनी विदाई बड़े ही धूमधाम से किया गया

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती ग़लगलिया थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में थाना परिसर में आयोजित विदाई कार्यक्रम में एएसआई अजय कुमार सिंह का भावभीनी विदाई बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस दौरान अजय सिंह के कार्यों के प्रति चर्चा कर उनकी 15 महीने के कार्यकाल की प्रसंशा की और उन्हें विदाई दिया। उपस्थित सभी ने बारी-बारी से उन्हें फूल की माला पहनाई। साथ ही बुके व उपहार भी सौंपा गया । विदा हो रहे एएसआई अजय कुमार सिंह ने कहा कि वे स्थान्तरण होकर अपने गृह जिला भागलपुर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में गलगलिया थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं आम जनता द्वारा उन्हें काफी सहयोग मिला है। इस विदाई समारोह में उन्हें जो प्यार मिला है उसे वो कभी भूल नही पाएंगे। वहीं इस समारोह के दौरान ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि अपने गृह जिला में स्थानांतरित एएसआई अपनी कार्यकुशलता के लिए याद किये जायेंगे। यहाँ उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय व प्रसंशनीय रहा। कहा कि जहाँ भी रहें इसी तरह सराहनीय कार्य कर पुलिस विभाग का नाम रौशन करें। इस आयोजन के मौके पर ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, गलगलिया थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला, क़ुर्लिकोट थाना प्रभारी वेदानंद सिंह, एसआई जंगली मंडल, एएसआई राकेश मिश्रा, मेघनाथ चौधरी, रंजीत पासवान सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें