फ़ांसीदेवा पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में ट्रक में  लकड़ी के साथ दो लोगो को हिरासत में लिया

खोरीबाड़ी। असम से बिहार तस्करी होने से पूर्व ही फ़ांसीदेवा पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में ट्रक में लदा टिक की लकड़ी के साथ दो लोगो को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए ट्रक चालक निजाम अहमद (28) तथा सह चालक चाँद हुसैन (20) बताया गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर फांसीदेवा पुलिस ने गोलटुली के पास एचआर 74 ए 6838 नंबर का एक ट्रक को रोककर तलाशी लिया । तलाशी के दौरान उक्त ट्रक में भारी मात्रा टिक का लकड़ी बरामद हुआ । आवश्यक कागजात दिखाने को कहा गया लेकिन वाहन के चालक उक्त लकड़ी से संबंधित कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहा है । मद्देनजर लकड़ी से लदे वाहन को जब्त करते हुए वाहन के चालक एवं उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया गया । जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई । जब्त लकड़ी को असम से बिहार भेजे जाने की योजना थे । इसके पहले ही फ़ांसीदेवा पुलिस ने जब्त कर लिया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात फ़ांसीदेवा थाना में मामला दर्ज कर आरोपियों को सोमवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।

 

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें