Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

आधुनिक जीवन में कंप्यूटर का विशेष महत्व है :- मधुकर अमिताभ

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 बच्चों का 30 दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण शिविर का समापन एसएसबी 19वीं वाहिनी के प्रांगण में कमांडेंट मधुकर अमिताभ द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 अगस्त से शुरू किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी द्वारा की गई । उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित सभी बच्चों एवं बून शाइन प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षक जनश्रुति कुमार का हार्दिक अभिनंदन किया और बताया कि एसएसबी के द्वारा प्रत्येक वर्ष सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक कल्याण कार्यक्रमों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल संचालन किया जाता रहा है, और एसएसबी इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर करती रहेगी । वहीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने बताया कि आधुनिक जीवन में कंप्यूटर का विशेष महत्व है। छात्र कंप्यूटर का उपयोग रचनात्मक उद्देश्यों के साथ-साथ तकनीकी उपयोगों के लिए भी कर सकते हैं। कंप्यूटर का उपयोग करना सीखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि किसी विशिष्ट विषय को सीखना। यह छात्रों को कई तरह से मदद करता है। आजकल छात्र बहुत कम उम्र में ही कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगते हैं। उन्हें स्कूल में बुनियादी कंप्यूटर पाठों से परिचित कराया जाता है। इन पाठों में भंडारण, नामकरण और फाइलों को जोड़ने, इंटरनेट ब्राउज़ करने, ईमेल टाइप करने आदि जैसे आसान विषयों को शामिल किया गया है। ये आसान लग सकते हैं, लेकिन ये ऐसे कौशल हैं जो भविष्य में आपके काम पर रखने की संभावना को बढ़ाते हैं। जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। आज के आधुनिक जीवन में मनुष्य जन जन के सम्पर्क में कंप्यूटर की वजह से है। अगर आज कोई व्यक्ति कंप्यूटर चलाना जनता है तो वह अपने बिजनस, रोजगार को काफी हद तक फैला सकता है। आज गणना का कार्य सिर्फ कंप्यूटर की मदद से ही संभव है। इंटरनेट की दुनिया से जुड़कर वर्ल्ड में किसी से भी सम्पर्क कर सकता है। तत्पश्चात कमांडेंट के द्वारा सभी प्रशिक्षुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस मौके पर उप कमांडेंट जीत लाल, उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट एसए सिकन्दर, निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, मुख्य आरक्षी संदीप कुमार, आरक्षी नितिन सहित बल के अन्य कर्मी मौजूद थे।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement