Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

कोरोना एक्टिव केस 86% घटे, रोजाना औसतन 44 हजार मामले : स्वास्थ्य मंत्रालय

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

दिल्ली :

भारत में कोरोना वायरस महामारी अब काबू में हैं. लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट ने चिंता फिर बढ़ा दी है. पिछले दो दिन से कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में केस लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है. महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ाई जा रही है. भले की एक दो दिन से मामलों में तेजी आई हो लेकिन कोरोना के मामले अभी भी 50 हजार से नीचे बने हुए हैं. स्वास्थ्य मन्त्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश में कोरोना के स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की पीक के बाद सक्रिय मामलों में 86 फीसदी की गिरावट गेखी गई है. प्रेस ब्रीफिंग में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, ”क्लीनिकल मैनेजमेंट पर लगातार फोकस की वजह से रिकवरी रेट जोकि 3 मई को 81.1 फीसदी था, वह अब बढ़कर 97 फीसदी के पास पहुंच गया है.  पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना के मामलों में अब 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. औसतन अब रोजाना 46 हजार नए मामले देश में सामने आ रहे हैं.”

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हमने पिछले सप्ताह के मुकाबले कोविड-19 के मामलों में 13 फीसदी की कमी दर्ज की है. औसतन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना 46 हजार मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में अमेरिका (32.8 करोड़ खुराकें) और ब्रिटेन (7,79 करोड़ खुराकें) से ज्यादा वैक्सीन लगाए जा चुके हैं.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement