Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगूजोत पहुंचने पर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट आज अपने संसदीय क्षेत्र नक्सलबाड़ी, पानीटंकी के बाद डांगुजोत पहुंचे । खोरीबाड़ी प्रखंड के डांगूजोत पहुंचने पर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों ने मांगों के समर्थन में सात सूत्री ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बदहाल सड़क की जीर्णोद्धार, डांगुजोत को नेपाल लिंक सड़क से जोड़ने

, पेयजल की व्यवस्था, उच्च शिक्षा के लिए स्कूल निर्माण, निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर का निर्माण, अस्पताल की व्यवस्था तथा बांध निर्माण का मांग किया । वहीं किसान मोर्चा रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष संजय मंडल ने अधिकारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कई माह से खड़ा मालवाहक ट्रेन को हटाए जाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा । राजू बिष्ट ने डांगुजोत स्थित निर्माणाधीन राम जानकी मंदिर देखने के बाद मंच से निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने का वादा किया । साथ ही गांव में युवाओं के लिए क्लब गठन करने का आश्वासन दिया । सांसद राजू बिष्ट ने समस्याओं का समाधान करने का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर दार्जिलिंग के सांसद राजू विष्ट के अलावे दिलीप बारोई, राज भट्टाचार्य, मनोरंजन मंडल, नक्सलबाड़ी माटीगाड़ा विधायक आनंदमय  बर्मन, गणेश चंद्र देवनाथ, कंचन देवनाथ, भोला नाथ सिद्धा, अनिल राय, संजय मंडल, संतोष कुमार राय, देव कुमार महतो, वीरेन सिकदर, संतोष महतो, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे। 

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement