Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

गलगलिया थाना परिसर में दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में दुर्गा पूजा के मौके पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा समितियों को आवश्यक रूप से अनुपालन करना होगा । पूजा कमेटियों व लोगों से अपील किया की दुर्गा पूजा शांति व भाईचारा पूर्वक मनाएं । पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी । थानाध्यक्ष ने सभी लाइसेंस धारकों समेत आम लोगों को सरकारी गाइडलाइन की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना करने व विसर्जन का कार्य सम्पन्न करते समय जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे। यदि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने का खतरा लगे तो शीघ्र पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करें सभी पूजा पंडाल समिति के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि पंडालों में रात दस बजे के बाद साउंड का प्रयोग करना वर्जित है। बैठक में भातगांव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह, पथरिया पंचायत के मुखिया अजय कु सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि जय झा, पूर्व मुखिया,गणेश राय व बुधन पासवान, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी,सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ, पंसस क्षेत्र सं-25 मो० महबूब, विकास घोष,पूर्व मुखिया नवल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement