Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

गूगल सर्च पर जल्दी और सही रिजल्ट्स पा सकते हैं..सुपरफास्ट रिजल्ट के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

नई दिल्ली. तकनीक के इस दौर में हमारे लगभग हर काम के लिए हम किसी न किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट का इस्तेमाल करके वैसे तो हम काफी सारे ऐप्स को यूज करते हैं लेकिन एक ऐसा ऐप जिसके बिना शायद आज हम गुजारा नहीं कर सकते हैं, वो गूगल (Google) है. गूगल के पास हमारे हर सवाल का जवाब है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गूगल पर अपनी पसंद के रिजल्ट्स पाने में काफी ज्यादा समय लग जाता है. आज हम आपके साथ कुछ ऐसे ट्रिक्स शेयर करने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप चुटकियों में सही गूगल रिजल्ट्स पाएंगे.

एग्जैक्ट रिजल्ट्स के लिए करें ऐसा

वैसे तो गूगल पर कुछ सर्च करणए पर आपको कई सारे रिजल्ट्स दिखाए जाते हैं और उनका कोई खास ऑर्डर नहीं होता है. यूं तो इन रिजल्ट्स में से अपनी पसंद का रिजल्ट ढूंढा जा सकता है लेकिन अगर आप इग्जैक्ट रिजल्ट्स चाहते हैं, जैसे किसी गाने के लिरिक्स ढूंढना, तो अगर आप सर्च करते समय कोटैशन मार्क्स (“ ”) का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिल्टर टैब्स का इस्तेमाल करें

अगर आप गूगल पर कुछ खास ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बता दें कि गूगल के फिल्टर टैब्स आपके सबसे ज्यादा काम आ सकते हैं. गूगल पर आप कुछ भी सर्च करेंगे तो सर्च बार के नीचे आपको कुछ फिल्टर्स मिलेंगे. अगर आपकी सर्च किसी तस्वीर से जुड़ी है तो आप ‘फोटोज’ वाले कॉलम में जा सकते हैं, अगर वो कोई जगह है तो आप ‘मैप्स’ के कॉलम को सिलेक्ट कर सकते हैं और इस तरह से आप अपने सर्च की केटेगरी में सर्च करके आसानी से रिजल्ट्स पा सकते हैं.

ऐसे पाएं अपनी मनचाही वेबसाइट के रिजल्ट्स

अगर आप कुछ ऐसा सर्च कर रहे हैं जिसके रिजल्ट आपको किसी खास वेबसाइट से ही चाहिए हैं तो ऐसा करने के लिए आपको बस अपने सर्च में सवाल या डाउट लिखने के बाद आगे ‘site:अपनी मनचाही साइट का नाम’ डालना होगा और आपका काम हो जाएगा.

गूगल करेगा आपके शब्दों को पूरा

कई बार ऐसा होता है कि जब आप कुछ सर्च करते हैं तो आपके दिमाग से कुछ शब्द छूट जाते हैं या याद नहीं आते हैं. ऐसा खासकर तब होता है जब या तो आपको किसी गाने की लाइन सर्च करनी होती है या फिर किसी फिल्म का टाइटल. ऐसे में जिस भ शब्द को लेकर आप कन्फर्म नहीं हैं वहां ‘*’ इस सिम्बल का इस्तेमाल कर लें और गूगल आपकी मदद कर देगा.

ऐसे सर्च करें कोई भी पीडीएफ फाइल

आप चाहें तो गूगल पर किसी भी तरह की फाइल, जैसे पीडीएफ, jpeg इमेज आदि को भी सर्च कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है तो हम आपको बता दें कि गूगल के सर्च बार में आपको वो टाइप करना होगा जिसका कंटेन्ट आपको चाहिए है और फिर उसके आगे ‘filetype: फाइल की केटेगरी’ टाइप कर दें.

इन आसान ट्रिक्स को फॉलो करके आप आराम से गूगल पर आप कुछ भी आसानी से सर्च कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड्स में मनचाहे रिजल्ट्स पा सकते हैं.  

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement