Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एसएसबी  भातगांव समवाय मुख्यालय में एक बैठक

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी । एसएसबी तथा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा मुख्यालय अंतर्गत भातगांव समवाय मुख्यालय में एक बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता भातगांव समवाय कमांडर असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास ने किया। इस दौरान एसएसबी तथा ग्रामीणों के बीच कई बिदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेट निखिल विश्वास ने कहा कि एसएसबी हमेशा ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करती है। साथ ही सीमावासियों के साथ बंधुत्व का रिश्ता बना कर सीमा पर सुरक्षा के दायित्व को निभाती है । उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि अपने गांव या आसपास किसी भी संदिग्ध को देखने पर उसकी सूचना तुरंत हमें दे । सहयोग से सीमा की सुरक्षा, तस्करी व नशे के कारोबार आदि चीजों पर अंकुश लगेगी। वहीं बैठक में ग्रामीणों की ओर से भी कई मुद्दों को रख कर समाधान करने की मांग की गई । इस मौके पर स्थानीय सुमन मिश्रा, डां एम समादार, मोहम्मद क़ुद्दूस, तनवीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

 

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement