Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

चुनाव पूर्व ही जीत की खुशी मना रहे हैं पुष्पा उरांव 

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

Live aap news : खोरीबाड़ी। आसन्न महकुमा व पंचायत चुनाव में एक ओर जहां विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को जद्दोजहद में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर एक उम्मीदवार चुनाव पूर्व ही जीत की खुशी मना रहे हैं। खुशी खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत रानीगंज पानीसाली पंचायत के क्षेत्र संख्या 10 से आदिवासी विकास परिषद से वार्ड सदस्य के विजेता उम्मीदवार पुष्पा उरांव ( लकड़ा ) की है। जिन्होंने पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर लिया है। उल्लेखनीय है की रानीगंज पानीसाली पंचायत के क्षेत्र संख्या 10 से वार्ड सदस्य पद के लिए मात्र पुष्पा उरांव ( लकड़ा ) के द्वारा ही नामांकन जमा किया गया था। इसके विपक्ष में कोई भी नामांकन जमा नहीं किया गया था। मद्देनजर पुष्पा उरांव ( लकड़ा ) वार्ड सदस्य पद के लिए निर्विरोध जीत के लिए घोषित किया गया। खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन द्वारा पंचायत सदस्य पद के लिए पुष्पा उरांव (लकड़ा ) को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। वहीं निर्विरोध चुने जाने से पुष्पा उरांव ( लकड़ा ) ने जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा क्षेत्र की विकास को लेकर हरसंभव प्रयासरत रहेंगे। इलाके के समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं आदिवासी विकास परिषद के खोरीबाड़ी प्रखंड सचिव राधा मुंडा ने बताया रानीगंज पानीसाली पंचायत के क्षेत्र संख्या 10 से एकमात्र पंचायत सदस्य उम्मीदवार पुष्पा उरांव ( लकड़ा ) ने नामांकन जमा किया। पुष्पा उरांव पर क्षेत्र की जनता का पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा क्षेत्र की विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। पिछले चुनाव में भी निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी है।

 

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement