Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

नक्सलबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शहीद दिवस पालन किया गया

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। नक्सलबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में अंचल अध्यक्ष परिमल कुंडू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस पालन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा शहीदों के वेदी पर फूल चढ़ाकर श्रधांजलि अर्पित किया गया। जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी अंचल अध्यक्ष परिमल कुंडू ने बताया तृणमूल कांग्रेस की ओर से 21 जुलाई को धर्मतला में शहीद दिवस मनाया जाता है। हालांकि कुछ कार्यकर्ता किसी कारणवश धर्मतला नहीं जा सके। मद्देनजर नक्सलबाड़ी पार्टी कार्यालय तथा दक्षिण रथखोला में शहीद दिवस मनाया गया। शहीदों के वेदी पर फूल चढ़ाकर श्रधांजलि दिया गया। इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष परिमल कुंडू ने शहीद दिवस के संदर्भ में बताया ममता बनर्जी तब पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के नेता थे और वाम मोर्चा शासन कर रहा था। ममता बनर्जी ने ‘राइटर्स चलो आंदोलन पश्चिम बंगाल सचिवालय तक मार्च शुरू किया था, जिसमें मांग की गई थी कि मतदाताओं के पहचान पत्र को ही लोगों को वोट डालने की अनुमति देने वाला एकमात्र दस्तावेज बनाया जाए। इस प्रदर्शन में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें 13 कार्यकर्ता शहीद हुए थे । मद्देनजर हर साल 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस द्वारा वर्ष 1993 में पुलिस फायरिंग में मारे गए तेरह राजनीतिक कार्यकर्ताओं की याद में मनाया जाता है।

 

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement