Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

नक्सलबाड़ी ब्लॉक के केटेगाबुर जोत में हाथियों के झुंड ने रात में काफी उत्पात मचाया

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

live aap news : नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी ब्लॉक के केटेगाबुर जोत में हाथियों के झुंड ने रात में काफी उत्पात मचाया । इस दौरान हाथियों के झुंड ने काफी मात्रा में धान की फसल को बर्बाद किया है। स्थानीय राजू सिंह ने बताया हाथियों के झुंड केटेगाबुर जोत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पहुंच कर उत्पात मचा रहे हैं। रात करीब 70 से 80 की संख्या में हाथियों का झुंड पहुंच कर किसानों के खेतों में लगी काफी मात्रा में धान की फसल को बर्बाद कर दिया है । इसी तरह अगर फसल का नुकसान होता रहा तो आर्थिक समस्या उत्पन्न होने की संभावना है । खेतों में लगी फसलों पर ही आस है । परंतु हाथियों के झुंड द्वारा फसल को काफी नुकसान किया जा रहा है । उन्होने बताया फसलों की बर्बादी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है । वहीं हाथियों के आगमन से लोगों में दहशत है । किसानों ने वन विभाग से फसल को बचाने को लेकर कारगर कदम उठाने का अपील किया है । साथ ही संकट के घड़ी में बर्बाद किया गया फसल का क्षति पूर्ति देने का भी मांग किया है । किसानों ने बताया हाथियों का झुंड प्रायः रात में ही आकर नुकसान पहुंचाता है। अचानक रात में हाथियों के झुंड पहुंचने से फसलों को बचाना असंभव हो गया है।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement