Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

रविवार को मालदा टाउन स्टेशन पर कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, यात्रा शुरू करने से पहले जान लें

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

live aap news : मालदा डिवीजन के पूर्व रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन यार्ड लाइन एक और दो पर विस्तार कार्य के लिए यातायात और बिजली के लिए बंद रहेगा. इसके चलते रविवार को साढ़े सात घंटे मालदा टाउन स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 12 मार्च रविवार को सुबह 10:15 बजे से शाम 5:45 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक और बिजली कटौती रहेगी.उस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही हमेशा की तरह बाधित रहेगी. मालदा डिवीजन ने यह भी बताया कि 12 मार्च को मालदा स्टेशन (न्यू फरक्का की ओर) पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना है। ये कार्य मालदा स्टेशन पर प्रमुख यार्ड रीमॉडलिंग कार्य का हिस्सा हैं। इससे मालदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 की लंबाई बढ़ जाएगी। इस वृद्धि से उत्तर सीमांत रेलवे के साथ पूर्व रेलवे की गतिशीलता, क्षमता और इंटरचेंज में सुधार होगा। जिससे चावल, खाद, नमक जैसे जरूरी सामान की आवाजाही एनएफ रेल की ओर बेहतर हो सकेगी।
इसके चलते कई ट्रेनें देरी से चलेंगी। ट्रेनों की आवाजाही के लिए निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई हैं:-

रविवार को 13173 अप सियालदह-सिलचर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चलेगी।

• 11 मार्च यानी शनिवार 15643 अप पुरी कामाख्या एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी.

• 11 मार्च यानी शनिवार 13174 डाउन अगरतला-सियालदह एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चलेगी.

*रविवार 12364 हल्दीबाड़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी.
* रविवार को 03768 मालदह टाउन-साहेबगंज पैसेंजर 1 घंटा 40 मिनट देरी से छूटेगी.

*13053 अप हावड़ा-राधिकापुर एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट देरी से निकलेगी.

* 10-03-23 ​​को रवाना हुई 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस रूट कंट्रोल के साथ 1 घंटा 30 मिनट देरी से मालदा पहुंचेगी.

* 13432 संडे डाउन मालदह टाउन-नबद्वीप धाम एक्सप्रेस 50 मिनट देरी से निकलेगी.

रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement