Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नक्सलबाड़ी शाखा के तत्वाधान में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

Live aap news:नक्सलबाड़ी । वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के गाइडलाइंस के तहत अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नक्सलबाड़ी शाखा के तत्वाधान में नक्सलबाड़ी मार्केट कांप्लेक्स में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी एसडीओ पाटिल श्रीनिवास, एलडीएम लीड जिला प्रबंधक रौशन कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रीजनल मैनेजर अश्विनी मोरोलिया, ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार पांडे सहित कृषक, बिजनेसमैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । विशेष जानकारी देते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नक्सलबाड़ी ब्रांच मैनेजर संतोष कुमार पांडे ने बताया कोविड एवं लॉकडाउन के बाद ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा व लाभ मिले मद्देनजर भारत सरकार के गाइडलाइंस के तहत क्रेडिट आउटरीच कैम्प का आयोजन किया गया । क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम तीस दिसंबर तक आयोजित की जाएगी । उन्होने बताया क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम ग्राहकों के लिए काफी लाभप्रद है । कृषि, उद्योग, स्वयं सहायता समूह आदि से जुड़े लोगों को ऋण मुहैया कराया जाएगा । मैनेजर संतोष कुमार पांडे ने बताया गुरुवार को नक्सलबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में तीन करोड़ अस्सी लाख रुपए ऋण स्वीकृत किया गया । इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक ऋण लेने का अपील किया । साथ ही आम जनता को अधिक से अधिक बैंकिंग व्यवहार करने तथा बैंक का लिया गया ऋण समय पर अदा करने का निवेदन भी किया गया जिससे कि बैंक आम जनों की अधिक से अधिक मदद करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा सके।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement