खोरीबाड़ी। सूर्या फाउंडेशन की ओर से खोरीबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत मनसाजोत में चल रहे 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन किया गया। सुर्या फाउंडेशन के तरुण सिंह ने बताया सुर्या फाउंडेशन के लघु व्यक्तित्व विकास शिविर मे मनसाजोत के शिक्षार्थी भाई-बहनों ने अतिथियों का स्वागत खादा पहनाकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, आवर्ती के माध्यम से समारोह सम्पन्न हुआ। बताया की 10 दिवसीय वक्तित्व विकास शिविर में भाग लिये सभी भाई-बहन अपने अपने व्यक्तित्व को विकास के लिए मिट्टी से बना पशुतुल्य, कागज के खिलौने, फेका हुआ कवार से घर सजाने का सामान बनाने सहित गीत व नृत्य । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गाँव विशिष्ट माता श्रीमती सन्ध्या सिंह, चेकन सिंह, मालती सिंह, शिक्षक सुशान्त सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।