Malda : गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार !पकड़ा गया गांजा का कीमत ₹45 हजार रूपयें है

मालदा के चांचल थाना क्षेत्र के मोतिहारपुर पंचायत क्षेत्र के भीमपुर रोड पर पुलिस ने गांजा बरामद कर एक तस्कर को पकड़ थाना लाया गया। ग्रामीण सड़क पर एक बूढ़ा सिर पर बोरी लिए घूम रहा था। जिसमें मांग भरा पड़ा था। पुलिस को शक हो गया तभी पुलिस ने रोक तलाशी ली तो पाया कि बोरी भांग से भरा हुआ है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चांचल दास (48) के रूप में हुई है, जो चांचल के कुशमाई क्षेत्र का निवासी है। अनुमान है कि पकड़ा गया गांजा का अनुमानित कीमत ₹45 हजार रूपयें है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करना प्रारंभ कर दिया है कि आखिरकार क्या धृत के साथ कौन लोगों का जुड़ाव है?
चांचल थाने के आईसी सुकुमार घोष ने बताया कि तस्कर को पांच दिन की रिमांड की अर्जी के साथ आज चांचल अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें