156 किलो 750 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त चौकीदार को झांसा देकर थाना से फरार

खोरीबाड़ी। बुधवार को 156 किलो 750 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त चौकीदार को झांसा देकर थाना से फरार हो गया। हालांकि काफी मसक्कत के बाद आखिरकार अभियुक्त को पकड़ लिया गया। घटना गुरुवार की सुबह गलगलिया थाने की है। अभियुक्त के फरार होने की खबर मिलते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया था। फरार अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार के मामले में चौकीदार नरेश चंद्र दास के लिखित शिकायत पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध एक और प्राथमिकी कांड सं-15/22 दर्ज की गई है। चौकीदार द्वारा थाने में दिए आवेदन में बताया गया कि थाना कांड-14/22 का एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार प बंगाल का अभियुक्त असराफुल हुसैन पिता- शिराजुल मियां ग्राम-घुघुमारी थाना एवं जिला कूचबिहार के निगरानी ड्यूटी पर था तभी सुबह करीब 5:45 बजे उक्त अभियुक्त ने शौच जाने के लिए उस चौकीदार से निवेदन किया जिसके बाद विधिवत हड़कडी लगाकर अभियुक्त को थाना परिसर स्थित पुरुष शौचालय ले जाया गया। इस दौरान चौकीदार रस्सी पकड़ कर बाहर खड़ा था और अभियुक्त हथकड़ी लगाए शौच कर रहा था।थोड़ी देर बाद वह शौचालय से बाहर निकला और चौकीदार को धक्का मारकर भागने लगा जिसके बाद चौकीदार ने शोर मचाते हुए भागते हुए अभियुक्त के पीछे दौड़ा जब तक अन्य पुलिसकर्मी आते तब तक अभियुक्त थाना के चार दिवारी फांद कर भाग निकला और जाकर एक ग्रामीण के घर में छुप गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद फरार अभियुक्त असराफुल हुसैन को फिर से पकड़ कर ग्रामीणों के सहयोग से थाना लाया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि दोनों मामले का उक्त अभियुक्त को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताते चलें कि उक्त अभियुक्त को बुधवार गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई के मद्य निषेध चेक पोस्ट पर गलगलिया पुलिस ने सब्जी लदा पिकअप वाहन से 156 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें