19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में नवदुर्गा पूजा के साथ नवरात्र का समापन

खोरीबाड़ी। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज में नवदुर्गा पूजा के साथ नवरात्र का समापन बड़ी धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के कमांडेंट श्री मधुकर अमिताभ एवं उप कमांडेंट श्री जीत लाल द्वारा माँ नवदुर्गा की पूजा अर्चना एवं हवन किया गया, माँ के नौ स्वरूपों के रूप में कन्या पूजन किया गया और माँ के इन नौ स्वरूपों से आशीर्वाद प्राप्त किया गया । सारी विधि विधान पूरी करने के उपरांत कन्याओं को भोजन कराकर सभी भक्तों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके उपरांत बड़ा खाना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल ,उप निरीक्षक नरेश कुमार, मुख्य आरक्षी संदीप सहित समस्त बलकर्मी व उनके परिवारजन उपस्थित थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें