19 वीं वाहिनी के वाहिनी मुख्यालय और  सीमाचौकी में संविधान दिवस मनाया गया

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी के वाहिनी मुख्यालय और सभी समवाय और सीमाचौकी में संविधान दिवस मनाया गया । एसएसबी 19वीं वाहिनी कमांडेट मितुल कुमार ने जवानो को संबोधित कर बताया की भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ । यह दिन भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है । भीमराव अम्बेडकर को भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार या निर्माता कहा जाता है । सभी जवानों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान दिवस मनाया गया ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें