Live aap news: खोरीबाड़ी। गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ‘ हर घर तिरंगा अभियान ‘ के अंतर्गत 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज द्वारा मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उप कमांडेंट रविकान्त द्विवेदी द्वारा झण्डा दिखाकर रैली की विधिवत शुरुआत की गई | मोटर साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय से होते हुये ठाकुरगंज बाजार, बस स्टैंड ठाकुरगंज, रेलवे स्टेशन ठाकुरगंज में भ्रमण किया। जिसका मुख्य उद्देश्य जनता को भारतीय ध्वज संहिता 2002 के बारे में जागरूक करना और हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार के लिए प्रोत्साहित करना था | हर जवान ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे लगाते हुये रैली में जोश के साथ भाग लिया। रैली के दौरान लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने और साथ ही साथ उसकी मर्यादा को बरकरार रखने की भी अपील की गई कार्यक्रम में 50 जवानों ने प्रतिभाग किया । वहीं दूसरी ओर जी समवाय कद्दूभिट्टा में भी स्कूली बच्चों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।