19 वी वाहिनी एसएसबी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय साईकिल रैली का आगमन

खोरीबाड़ी। एसएसबी ठाकुरगंज में ” राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एसएसबी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय साईकिल रैली का आगमन हमारे प्रांगण में हुआ है । इस साईकिल रैली का प्रारम्भ जयगाँव ( प बंगाल ) में विगत 17 सितम्बर को हुआ था । लगभग 2347 किलोमीटर की यह साईकिल रैली आगामी 26 अक्टूबर को केवड़िया , गुजरात पहुँचेगी । ” राष्ट्रीय एकता दिवस ” पर आयोजित इस कार्यक्रम के बहुआयामी लक्ष्य है । देषवासियों में राष्ट्रीय चेतना के प्रचार प्रसार , फिट इंडिया मूवमेन्ट को आगे बढ़ाना तथा साहसिक अभियानों को बढ़ावा देना इनमे महत्तवपूर्ण है । जानकारी के अनुसार सशस्त्र सीमा बल का गठन वर्ष 1962 के चीन युद्व के पश्चात सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता भावना की अभिवर्धन के उद्धेश्य से हुआ था । वर्ष 2001 के बाद बल को नेपाल एवं भूटान के साथ लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का उत्तरदायित्व दिया गया है । विशेषकर एसएसबी का सिलीगुड़ी सीमान्त राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम घटक है जो कि नेपाल , भूटान , बांग्लादेश और चीन के बीच पूर्वोत्तर भारत को शेष राष्ट्र से साथ जोड़ने वाले सिलीगुड़ी कॉरीडोर- जिसे चिकननेक के तौर पर भी जाना जाता है- की सुरक्षा का प्रहरी है । इसी कड़ी में 19 वीं वाहिनी ठाकुरगंज ने इस सीमांत क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी, पशु तस्करी और अवैध घुसपैठ की रोकथाम में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है । इसके अतिरिक्त सीमावर्ती आबादी में राष्ट्रीय चेतना के प्रचार – प्रसार , शिक्षा और स्वास्थ्य , पेयजल और सफाई , वृक्षारोपण और जल संरक्षण , तथा पशु चिकित्सा इत्यादि क्षेत्रों में एसएसबी के अथक प्रयासों के साक्षी स्वंय जन – जन है । कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि डा . विद्या भूषण झा अध्यक्ष एपीजे अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज, जय प्रकाश कार्यवाहक कमांडेंट 19 वी वाहिनी, नवीन कुमार राय उप कमांडेंट, रविकांत दिवेदी जयगॉव पश्चिम बंगाल- केवड़िया , गुजरात साईकिल रैली टीम के कमांडर सुजीत कुमार , सहायक कमांडेट , अधिकारीगण , जवान , कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें