19 वी वाहिनी के वाहिनी मुख्यालय और सभी समवाय सीमा चौकी में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया

खोरीबाड़ी। गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी के वाहिनी मुख्यालय और सभी समवाय सीमा चौकी में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया । इस दौरान जागरूकता रैली निकाला गया । साथ ही विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई किया गया । यह अभियान 15 दिन तक चलाया जाएगा । 15 दिसंबर तक सभी कार्य क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार कार्यक्रम किया जाएगा । सशस्त्र सीमा बल 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार 19वी वाहिनी सभी समवाय और सीमा चौकी में रैली निकाला गया । साथ ही विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया । अभियान में ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे ने भी भाग लिया । इस दौरान जवानों द्वारा ग्रामीणों और बच्चे को स्वच्छ भारत अभियान का महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें