खोरीबाड़ी। 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में मंजीत सिंह पड्डा उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा की अध्यक्षता में लीड इंटेलिजेंस एजेंसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीमा क्षेत्र में सुरक्षा, आसूचनाओं के आदान प्रदान व जमीनीस्तर पर कार्यवाहीं को सुनिश्चित कर सीमा को सुरक्षित करने के ऊपर चर्चा की गई। इस बैठक में सीमा क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न सुरक्षा एवं आसूचना एजेंसियां सम्मिलित हुईं व आने वाले समय में किस प्रकार साथ-साथ मिलकर देशहित में कार्य किये जाएँ इस पर कार्ययोजना बनाई गयी। बताते चलें कि सशस्त्र सीमा बल को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत – नेपाल, भारत-भूटान दोनों देशों की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं की जिम्मेदारी के साथ लीड इंटेलिजेंस एजेंसी के तौर पर घोषित किया गया है। खुली सीमा होने के कारण बल का कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है, जिससे सीमा पर हथियारों की तस्करी, नकली भारतीय मुद्रा नोट, ड्रग्स और मानव तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए उच्चतम सतर्कता की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आसूचना तंत्र का मजबूत होना बेहद जरुरी है। इसी रणनीति के साथ बल को सीमाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे बल पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है।