18 घंटे के बैकअप के साथ vivo ने लॉन्च किया पहला नेकबैंड !भारतीय बाजार में वीवो का यह पहला नेकबैंड है

liveaap news: vivo Wireless Sport Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। वीवो के इस वायरलेस नेकबैंड का मुकाबला रियलमी, डीजो, रेडमी, बॉट और लावा जैसी कंपनियों से होगा। इसकी बिक्री ब्लैक और ब्लू कलर में रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।

विस्तार
वीवो ने लंबे समय बाद भारतीय बाजार में अपना वायरलेस नेकबैंड पेश किया है जिसे vivo Wireless Sport Lite नाम दिया गया है। vivo Wireless Sport Lite को लेकर कंपनी का वादा ग्राहकों को स्मार्ट एक्सपेरियंस देने का है। संभवतः भारतीय बाजार में वीवो का यह पहला नेकबैंड है।

vivo Wireless Sport Lite की कीमत
vivo Wireless Sport Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। वीवो के इस वायरलेस नेकबैंड का मुकाबला रियलमी, डीजो, रेडमी, बॉट और लावा जैसी कंपनियों से होगा। इसकी बिक्री ब्लैक और ब्लू कलर में रिटेल और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।

vivo Wireless Sport Lite की स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस नेकबैंड की डिजाइन स्पोर्टी है। यह काफी हल्का है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लायक है। vivo Wireless Sport Lite में 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर हेवी बास का दावा है। नेकबैंड की बैटरी को लेकर 18 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।

नेकबैंड में #Daikoku एल्युमीनियंम कोटेड ब्रोंज क्वाइल है। इसके साथ 80ms का लो लैटेंसी मोड भी है। इसमें न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। vivo Wireless Sport Lite में 129mAh की बैटरी है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग के बाद 5 घंटे का बैकअप मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए इस नेकबैंड में ब्लूटूथ v5.0 है। इस नेकबैंड को Golden Ears Acoustics लैब ने डिजाइन किया है। नेकबैंड का वजन महज 23.9 ग्राम है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है। यह नेकबैंड इजी कनेक्शन, मैग्ननेटिक स्विच, गूगल असिस्टेंट, क्विक वेयर, गेम लो लैगिंग जैसे फीचर्स से लैस है।

 

`

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें