24 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव के परिणाम 26 नवंबर को घोषित कर दिया गया

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती ठाकुरगंज प्रखंड के 21 पंचायतों में गत 24 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव के परिणाम 26 नवंबर को घोषित कर दिया गया । भातगांव पंचायत से मीरा देवी एक बार फिर से मुखिया पद पर निर्वाचित हुई हैं । इससे उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है । मीरा देवी को कुल 2990 मत प्राप्त हुए जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वन्दी फातिमा खातून अली को 1943 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मीरा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी फातिमा खातून अली को कुल 1047 मतों से पराजित की । मद्देनजर उनके समर्थकों द्वारा शनिवार को एक विजय जुलूस निकाली गई। विजय जुलूस गलगलिया बस स्टैंड से शुरू होकर पंचायत के विभिन्न वार्डो का परिभ्रमण किया । भातगांव पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया मीरा देवी ने एक बार फिर से भातगांव पंचायत की बागडोर सौंपने हेतु पंचायत की समस्त जनता का आभार व्यक्त किया है । वहीं मुखिया प्रतिनिधि एवं मुखिया पुत्र बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पंचायत के सभी लोगो को समर्थन हेतु दिल से धन्यवाद देता हूँ एवं आप सभी को विश्वास  दिलाता हूँ कि आपका आने वाला कल काफी खुशहाल होगा। और आपका लिया हुआ निर्णय पूरे पांच वर्ष तक आपको गर्वान्वित करेगा। आपको लगेगा कि आपने जो निर्णय लिया वो सही है। उल्लेखनीय है की जनता ने इस बार बदलाव का मूड दिखाया, जिसमें से 19 पंचायतों के मुखिया पद पर नए चेहरे को मौका दिया । सिर्फ दो पंचायत भातगांव और भोगड़ावर पंचायत के मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा पाए । वही दूसरी ओर भातगांव क्षेत्र संख्या 24 से पंचायत समिति पद पर रीना देवी एवं सरपंच पद पर निशा प्रवीण निर्वाचित घोषित की गई हैं ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें