live aap news: खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा से विशिष्ट इनपुट के आधार पर स्पेशल नाका पार्टी ने अवैध रूप में नेपाल से लाए जा रहे काफी संख्या में मवेशियों को जब्त किया है । हालांकि तस्कर वापस नेपाल की ओर भाग निकले । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना मिली की नेपाल से अवैध रूप में तस्करों द्वारा काफी मात्रा में मवेशियों को लाने की फिराक में है । मद्देनजर कुटियाजोत, मदनजोत तथा मियाबस्ती बीओपी के जवानों को लेकर एक स्पेशल नाका पार्टी गठन किया गया । एसएसबी की स्पेशल नाका पार्टी ने सीमा स्तंभ संख्या 88/7 के समीप नजर जमाए हुए थे । इस बीच नेपाल से भारतीय सीमा की ओर अवैध रूप में तस्करों द्वारा लाए जा रहे मवेशियों को देखा । स्पेशल नाका पार्टी द्वारा सीमा पर रोके जाने पर मवेशियों को छोड़कर सभी तस्कर नेपाल की ओर वापस भाग निकला । तत्पश्चात एसएसबी जवानों द्वारा सभी मवेशियों को बरामद किया गया । जब्त मवेशियों में बड़े आकार के 55 बैल पाया गया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाना को सौंप दिया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें