30 दिवसीय बिजली सुधारण एवं घरेलू बिजली फिटिंग प्रशिक्षण का उद्घाटन

खोरीबाड़ी। एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा मानव संसाधन विकास / नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय बिजली सुधारण एवं घरेलू बिजली फिटिंग प्रशिक्षण का उद्घाटन नवीन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा के द्वारा शनिवार को सीमा चौकी भक्सरभिट्टा में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती आबादी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का उत्थान करना एवं सीमावर्ती बेरोजगार युवक/युवतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देना ताकि वे इस प्रशिक्षण के माध्यम से भविष्य में अपना स्वरोजगार विकसित कर अपना तथा अपने गाँव की आर्थिक स्थिति को सुधार सके। इसके साथ ही महोदय ने देश में व्याप्त नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया एवं उपस्थित लोगों से नशे से बचने की नसीहत दी। इसके बाद महोदय ने प्रशिक्षनार्थियों को इस प्रशिक्षण को लगन सीखने के लिए कहा। इसके बाद प्रशिक्षण कराने वाली संस्था देशबंधु इंस्टिट्यूट व व्यावसायिक प्रशिक्षण सिलीगुड़ी के सचिव श्रीमती अर्पिता बरुआ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम में नवीन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट 41 वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा, कंपनी कमांडर निरीक्षक एल गांगटे, उप निरीक्षक सुशील यादव, एवं एसएसबी के अन्य बलकर्मी, देशबंधु इंस्टिट्यूट व व्यावसायिक प्रशिक्षण सिलीगुड़ी के सचिव श्रीमती अर्पिता बरुआ, प्रशिक्षनार्थी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें