सोना चांदी चाय बागान के पास दो वाहनों के आमने सामने की टक्कर में सात लोग घायल

खोरीबाड़ी। शनिवार को खोरीबाड़ी – घोषपुकुर सड़क पर सोना चांदी चाय बागान के पास दो वाहनों के आमने सामने की टक्कर में सात लोग घायल हो गया । घायलों को तत्काल खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया । प्राथमिक उपचार पश्चात घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया । मिली जानकारी अनुसार शनिवार को यात्री मैजिक टाटा वाहन विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन के साथ सोना चांदी चाय बागान के पास आमने – सामने टक्कर हो गयी । टक्कर में मैजिक वाहन में सवार 6 लोग और अन्य चार पहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति घायल हो गये । घटना पश्चात घायलों को तत्काल खोरीबाड़ी अस्पताल ले जाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाना पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें