खोरीबाड़ी। पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की पहल पर 31वीं जिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन फांसीदेवा में किया जा रहा है। इस संदर्भ में जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष दिलीप कुमार राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता का आयोजन 10 फरवरी को फांसीदेवा उच्च विद्यालय मैदान में होगी। उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रतियोगिता के लिए कार्यसमिति का गठन किया गया है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए फांसीदेवा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवश्यक विचार विमर्श किए गए। बताया की जिला खेलों के समापन के बाद 17-19 फरवरी को जलपाईगुड़ी जिले की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। बैठक में फांसीदेवा चक्र के स्कूल इंस्पेक्टर अरिजीत गोलदार, पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के नामांकित जिला समन्वयक अंबुज राय, मौमिता चटर्जी, फांसीदेवा चक्र समन्वयक अख्तर अली और अंजन चटर्जी उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न सर्किल के समन्वयक मनोज सरकार, मोहम्मद अब्बास, संतोष गुप्ता, प्रदीप रजक, सुभाष मंडल, देवाशीष चक्रवर्ती, अंजू क्षेत्री एवं सिलीगुड़ी प्राथमिक परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे।