खोरीबाड़ी । एसएसबी 41वीं बटालियन के रामधन जोत बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी बस स्टेंड से टोके लिजर्ड के साथ एक व्यक्ति को ग्रिफ्तार किया है । ग्रिफ्तार व्यक्ति का नाम नित्यानंद सील ज्योतिनगर फांसीदेवा का बताया गया । आवश्यक कार्यवाई पश्चात टोके लिजर्ड व ग्रिफ्तार व्यक्ति को घोषपुखुर वन विभाग को सौंप दिया गया । एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी बस स्टेंड के पास संदिग्ध एक व्यक्ति को रोककर चेकिंग किया गया । चेकिंग के क्रम में उसके पास से एक टोके लिजर्ड बरामद हुआ । बरामद टोके लिजर्ड को जब्त करते हुये व्यक्ति को ग्रिफ्तार कर लिया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात टोके लिजर्ड सहित गिरफ्तार व्यक्ति को घोषपुखुर वन विभाग को सौंप दिया । वहीं घोषपुखुर वन विभाग अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें